ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ।।
यह महामन्त्र वेदों में कई- कई बार आया है ।।
ऋग्वेद में ६ ।६२ ।१०,
सामवेद में २ ।८ ।१२,
यर्जुवेद वा० सं० में ३ ।३५- २२ ।९ -३० ।। २- ३६ ।३,
अथर्व वेद में १९ ।। ७१ ।१
में गायत्री की महिमा विस्तार पूर्वक गाई गई है ।।
ब्राह्मण ग्रन्थों में गायत्री मन्त्र का उल्लेख अनेक स्थानोंपर है ।। यथा-
ऐतरेय ब्राह्मण ४ ।३२ ।२- ५ ।५ ।६- १३ ।८, १९ ।८,
कौशीतकी ब्राह्मण २२ ।३- २६ ।१०,
गोपथ ब्राह्मण १ ।१ ।३४,
दैवत ब्राह्मण ३ ।२५,
शतपथ ब्राह्मण २ ।३ ।४ ।३९- २३ ।६ ।२ ।९- १४ ।९ ।३ ।११,
तैतरीय सं० १ ।५ ।६ ।४- ४ ।१ ।१,
मैत्रायणी सं० ४ ।१० ।३- १४९ ।१४
आरण्यकों में गायत्री का उल्लेख इन स्थानों पर है-
तैत्तरीय आरण्यक १ ।१ ।२१० ।२७ ।१,
वृहदारण्यक ६ ।३ ।११ ।४ ।८,
उपनिषदों में इस महामन्त्र की चर्चा निम्न प्रकरणों में है-
नारायण उपनिषद् १५- २,
मैत्रेय उपनिषद् ६ ।७ ।३४,
जैमिनी उपनिषद् ४ ।। २८ ।१,
श्वेताश्वतर उपनिषद् ४ ।१८ ।।
सूत्र ग्रंथों में गायत्री का विवेचन निम्न प्रसंगों में आया है-
आश्वालायन श्रोत सूत्र ७ ।। ६ ।। ६- ८ ।। १ ।। १८,
शांखायन श्रौत सूत्र २ ।। १० ।२- १२ ।७- ५ ।५ ।२- १० ।६ ।१०- ९ ।१६,
आपस्तम्भ श्रौत सूत्र ६ ।। १८ ।। १,
शांखायन गृह्य सूत्र २ ।। ५ ।१२,७ ।। १९,६ ।। ४ ।। ८,
कौशीतकी सूत्र ९१ ।। ६,
खगटा गृह्य सूत्र २ ।। ४ ।। २१,
आपस्तम्भ गृह्य सूत्र २ ।। ४ ।। २१,
बोधायन ध० शा० २ ।। १० ।। १७ ।। १४,
ऋग्विधान १ ।। १२ ।। ५
मान० गृ० सू० १ ।। २ ।। ३- ४ ।। ४ ।८- ५ ।२ ।।
गायत्री का शीर्ष भाग :: ॐ भूर्भुवः स्वः
गायत्री, वैदिक संस्कृत का एक छन्द है जिसमें आठ- आठ अक्षरों के तीन चरण- कुल २४ अक्षर होते हैं ।। गायत्री शब्द का अर्थ है- प्राण- रक्षक ।। गय कहते हैं प्राण को, त्री कहते हैं त्राण- संरक्षण करने वाली को ।। जिस शक्ति का आश्रय लेने पर प्राण का, प्रतिभा का, जीवन का संरक्षण होता है उसे गायत्री कहा जाता है ।। और भी कितने अर्थ शास्त्रकारों ने किये हैं ।। इन सब अर्थों पर विचार करने पर यह कहा जा सकता है कि यह छोटा- सा मन्त्र भारतीय संस्कृति, धर्म एवं तत्त्वज्ञान का बीज है ।। इसी के थोड़े से अक्षरों में सन्निहित प्रेरणाओं की व्याख्या स्वरूप चारों वेद बने ।।
'ॐ भूर्भुवः स्वः' यह गायत्री का शीर्ष कहलाता है ।। शेष आठ- आठ अक्षरों के तीन चरण हैं जिनके कारण उसे त्रिपदा कहा गया है ।। एक शीर्ष ,, तीन चरण, इस प्रकार उसके चार भाग हो गये, इन चारों का रहस्य एवं अर्थ चारों वेदों में है ।। कहा जाता है कि ब्रह्माजी ने अपने चार मुखों से गायत्री के इन चारों भागों का व्याख्यान चार वेदों के रूप में दिया ।। इस प्रकार उनका नाम वेदमाता पड़ा ।। 'गायत्री तत्त्वबोध'- श्लोक ४- ७ में कहा गया है-
ॐकारस्तु परंब्रह्म व्याप्तो ब्रह्माण्डमण्डले ।।
यः स एवोच्यते शब्द ब्रह्माथो नादब्रह्म च ॥
र्सवेषां वेदमन्त्राणां पूर्वं चोच्चारणादयम् ।।
ॐकारः कथ्यते सर्वैः पाठान्तेऽपि च सर्वदा॥
अर्थात्- ॐकार परब्रह्म है ।। वह निखिल ब्रह्माण्ड में व्याप्त है, उसे शब्द ब्रह्म और नाद ब्रह्म के नाम से भी जाना जाता है ।। प्रत्येक वेदमन्त्र के उच्चारण के पूर्व तथा पाठ- समाप्ति के बाद इसे लगाया जाता है ।।
ॐकारस्यैव वर्णेभ्यस्त्रिभ्यस्तु व्याहृतित्रयम् ।।
भूर्भुवः स्वरयं शीर्षो भागो मन्त्रस्य विद्यते ।।
पृथक्त्वैऽप्यस्य मन्त्रस्य प्रारम्भेऽस्ति नियोजनम्॥
अर्थात्- ॐकार के तीन अक्षरों (अ, उ ,म्) से तीन व्याहृतियाँ उत्पन्न हुई ।।
उन्हें भी गायत्री महामंत्र के साथ ॐ के उपरान्त जोड़ा जाता है ।। 'ॐ भूर्भुवः स्वः' यह गायत्री- मंत्र का शीर्ष भाग है ।। पृथक होते हुए भी इसका मंत्र के आदि में नियोजन होता है ।।
शब्दों की दृष्टि से गायत्री महामन्त्र का भावार्थ सरल है-
ॐ (परमात्मा) भूः (प्राण स्वरूप) भुवः (दुःख नाशक) स्वः (सुख स्वरूप) तत् (उस) सवितुः (तेजस्वी) वरेण्यं (श्रेष्ठ) भर्गः (पाप नाशक) देवस्य (दिव्य) धीमहि (धारण करें) धियो (बुद्धि) यः (जो) नः (हमारी) प्रचोदयात् (प्रेरित करें) ।।
उस सुख स्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पाप नाशक, प्राण स्वरूप ब्रह्म को हम धारण करते हैं, जो हमारी बुद्धि को (सन्मार्ग की ओर) प्रेरणा देता है ।।
ॐ प्रणव
ॐकार को ब्रह्म कहा गया है ।। वह परमात्मा का स्वयं सिद्ध नाम है ।। योग विद्या के आचार्य समाधि अवस्था में पहुँच कर जब ब्रह्म का साक्षात्कार करते हैं, तो उन्हें प्रकृति के उच्च अन्तराल में ध्वनि होती हुई परिलक्षित होती है ।। जैसे घड़ियाल पर चोट मार देने से वह बहुत देर तक झनझनाती रहती है, इसी प्रकार बार- बार एक ही कम्पन उन्हें सुनाई देते हैं ।। यह नाद 'ॐ' ध्वनि से मिलता- जुलता होता है ।। उसे ही ऋषियों ने ईश्वर का स्वयंसिद्ध नाम बताया है और उसे 'शब्द' कहा है ।।
इस शब्द ब्रह्म से रूप बनता है ।। इस शब्द के कम्पन सीधे चलकर दाहिनी ओर मुड़ जाते हैं ।। शब्द अपने केन्द्र की धुरी पर भी घूमता है, इस प्रकार वह चारों तरफ घूमता रहता है ।। इस भ्रमण, कम्पन, गति और मोड़ के आधार पर स्वस्तिक बनता है, यह स्वस्तिक ॐकार का रूप है ।।
ॐकार को प्रणव भी कहते हैं ।। यह सब मंत्रों का सेतु है, क्योंकि इसी से समस्त शब्द और मंत्र बनते हैं ।। प्रणव से व्याहृतियाँ उत्पन्न हुई और व्याहृतियों में से वेदों का आविर्भाव हुआ ।।
प्रणव की श्रेष्ठता को ध्यान में रखते हुए आचार्यों ने समस्त श्रेष्ठ कर्मों में ओंकार को प्राथमिकता देने का विचार किया है ।। यह मंत्रों का सेतु है, इस पुल पर चढ़कर मंत्र मार्ग को पार किया जा सकता है ।। बिना आधार के, नाव पुल आदि अवलम्बन के किसी बड़े जलाशय को पार करना जिस प्रकार संभव नहीं, उसी प्रकार मंत्रों की सफलता के लिए ,बिना प्रणव के सफलता मिलना दुस्तर है ।। इसलिए आमतौर से सब मंत्रों में और विशेष रूप से गायत्री मंत्र में सर्वप्रथम प्रणव का उच्चारण आवश्यक बताया गया है ।।
क्षारन्ति सर्वा चैव यो जुहोति यजति क्रियाः ।।
अर्थात् बिना ॐ के समस्त कर्म, यज्ञ, जप आदि निष्फल होते हैं ।। ॐ को अविनाशी, प्रजापति ब्रह्म जानना चाहिये ।।
प्रणवं मंत्राणां सेतुः ।। -व्यास
प्रणव मंत्रों का पुल है अर्थात् मंत्र पार करने के लिए प्रणव की आवश्यकता अपरित्याज्य है ।।
यदोंकारमकृत्वा किंचिदारभ्यते तद्वज्रो भवति ।।
तस्माद्वज्रभयाद्भीतओंकारं पूर्वमारंभेदिति॥
अर्थात्- बिना ओंकार का उच्चारण किये, सभी कार्य वज्रवत् अर्थात् निष्फल हो जाते हैं ।। अतः वज्र- भय से डर कर प्रथम ॐ का उच्चारण करें ।।
गायत्री मंत्र में सबसे प्रथम ॐ को इसलिए नियोजित किया है कि इस शक्ति की धारा को इस पुल पर चढ़कर पार किया जा सके ।। ॐ जिन अर्थों का बोधक है उन अर्थों की, गुणों की, आदर्शों की स्फुरणा साधक की अन्र्तभूमि में होती है, फलस्वरूप आध्यात्मिक साधना का मार्ग सुगम हो जाता है ।। ॐ की शिक्षायें यदि साधक के मन पर जम जावें तो उसका कल्याण होने में देर नहीं लगती है ।।
ॐ शब्द ब्रह्म है ।। गायत्री ब्रह्म की ही महाशक्ति ब्रह्म है ।। नाद, बिन्दु और कला की त्रिपुटी प्रणव में सन्निहित है ।। त्रिपदा गायत्री के तीन चरणों में उस त्रिपुटी का जब सम्मिलन होता है तो अपार आनन्द की अनुभूति होती है ।। दक्षिणमार्गी और वाममार्गी अपने- अपने ढंग से इन आनन्दों का आस्वादन करते हैं।
तीन व्याहृतियाँ (भूः भुवः स्वः)
गायत्री में ॐकार के पश्चात् 'भूः भुवः स्वः' यह तीन व्याहृतियाँ आती हैं ।। इन तीनों व्याहृतियों का त्रिक् अनेकार्थ बोधक हैं, वे अनेकों भावनाओं का, अनेकों दिशाओं का संकेत करती हैं, अनेकों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करती हैं ।।
ब्रह्मा, विष्णु, महेश, इन तीन उत्पादक, पोषक, संहारक शक्तियों का नाम भूः भुवः स्वः है ।। सत्, रज, तम, इन तीनों गुणों को भी त्रिविध गायत्री कहा गया है ।। भूः को ब्रह्म, भुवः को प्रकृति और स्वः को जीव भी कहा जाता है ।। अग्नि, वायु और सूर्य, इन प्रधान देवताओं का प्रतिनिधित्व तीन व्याहृतियाँ करती हैं ।। तीनों लोकों का भी इनमें संकेत है ।। इस प्रकार के अनेकों संकेत व्याहृतियों के त्रिक् में भरे हुए हैं ।।
यह तीन व्याहृतियाँ जिन तीन क्षेत्रों पर प्रकाश डालती हैं वे तीनों ही अत्यन्त विचारणीय एवं ग्रहणीय हैं ।। ईश्वर, जीव, प्रकृति के गुँथन की गुत्थी को व्याहृतियाँ ही सुलझाती हैं ।। भूः लोक, भुवः लोक और स्वः लोक यद्यपि लोक विशेष भी हैं, पर अध्यात्म प्रयोजनों में 'भूः' स्थूल शरीर के लिए, 'भुवः' सूक्ष्म शरीर के लिए और 'स्वः' कारण शरीर के लिए प्रयुक्त होता है ।' बाह्य जगत् और अन्तर्जगत् के तीनों लोकों में ॐकार अर्थात् परमेश्वर सर्वव्याप्त है ।। व्याहृतियों में इसी तथ्य का प्रतिपादन है ।। इसमें विशाल विश्व को विराट् ब्रह्म के रूप में देखने की वही मान्यता है, जिसे भगवान् ने अर्जुन को अपना विराट् रूप दिखाते हुए हृदयंगम कराया था ।। ॐ व्याहृतियों का समन्वित शीर्ष भाग इसी अर्थ और इसी प्रकाश को प्रकट करता है ।।
एक ॐ की तीन संतान हैं- (१) भूः (२) भुवः (३) स्वः ।। इन व्याहृतियों से त्रिपदा गायत्री का एक- एक चरण बना है ।। उसके एक- एक चरण में तीन पद हैं ।। इस प्रकार यह त्रिगुणित सूक्ष्म परम्पराएँ चलती हैं ।। इनके रहस्यों को जानकार तत्त्वज्ञानी लोग निर्वाण के अधिकारी बनते हैं ।। ॐ भूर्भुवः स्वः- इस शीर्ष भाग के पश्चात् गायत्री मंत्र प्रारंभ होता है ।। गायत्री तत्त्वबोध में स्पष्ट उल्लेख है ।।
अस्यानन्तरमेषोऽस्ति प्रारब्धो मंत्र उत्तमः ।।
विद्यन्ते यत्र वर्णास्तु चतुवशतिसंख्यकाः॥
अर्थात्- इसके उपरान्त उत्तम गायत्री मंत्र प्रारंभ होता है ।।
गायत्री के चौबीस अक्षर हैं ।। गायत्री महामंत्र में अक्षरों की गणना इस प्रकार की जाती है-
तदादिवर्णगानर्धान् वर्णानगण्यस्तु तान् ।।
'ण्यं' वर्णस्य च द्वौ भागौ 'णि' 'यं' कर्तु च छान्दसे॥
इयादिपूरणे सूत्रे ध्वनिभेदतया पुनः ।।
चतुर्विशतिरेवं च वर्णा मंत्रे भवन्त्यतः॥
अर्थात्- गणना में 'तत्' आदि वर्णों में अर्धाक्षरों को नगण्य मानकर, उन्हें एक ही अक्षर गिना जाता है ।। ऐसी स्थिति में ध्वनि भेद के आधार पर छन्दः प्रयोग में 'इयादिपूरणे' सूत्रानुसार 'ण्यं' वर्ण को 'णि' और 'यं' इन दो भागों में बाँट लिया जाता है ।। इस प्रकार चौबीस की संख्या पूरी हो जाती हैं-
१- तत्, २- स, ३- वि, ४- तु, ५- र्व, ६- रे, ७- णि, ८- यं, ९- भ, १०- र्गो, ११- दे, १२- व, १३- स्य, १४- धी, १५- म, १६- हि, १७- धि, १८- यो, १९- यो, २०- नः, २१- प्र, २२- चो, २३- द, २४- यात् ।।
0 comments:
Post a Comment