Follow us for Latest Update

शास्त्रों के अनुसार शिव भस्म बनाने कि विधि ।।

 जिसे शुद्ध व पावन माना जाता है। ये हैं चीज़ें जिसे मिलाकर बनाई जाती है गृहस्थ आश्रम शिव भस्म 

1- गाय के गोबर कंडे 
2- बिल्व वृक्ष की लकड़ी
3- शमी की लकड़ी
4- पीपल की लकड़ी
5- पलाश की लकड़ी
6- बड़ (बरगद) की लकड़ी 
7- अमलता की लकड़ी 
8- बेर वृक्ष की लकड़ी
9- नीम की छाल
10- काजू
11- बदाम बड़े वाले
12- शुद्ध गाय का घी
13-त्रिफला चूर्ण आदि - जब भस्म बनकर तैयार हो जाए तो उस भस्म का सफ़ेद भाग निकालकर अलग रख लें, यही सफ़ेद भाग (भस्म) पूजा में काम आता है ।

भगवान शिव के शिवलिंग पर तीन आड़ी रेखायें इस भस्म से बनायें, इसे त्रिपुण्ड्र कहते हैं ।
मध्यमा और अनामिका दो अँगुलियों से दो रेखायें खींचें और अंगूठे से बीच की रेखा विपरीत दिशा में खींचें ।

शिवजी को लगाने के बाद स्वयं भी शिव पञ्चाक्षर मंत्र "नमः शिवाय" का 3 बार उच्चारण करते हुए पहले मस्तक पर, दोनों भुजाओं पर, ह्रदय में एवं नाभि आदि इन पांच स्थानों पर त्रिपुण्ड्र अवश्य लगायें।
 

0 comments:

Post a Comment