किसी भी अनुष्ठान को हवन से पूर्ण करने का शास्त्रीय विधान है परन्तु हवन या यज्ञ का शुभ फल पाने के लिए महत्वपूर्ण है कि अग्नि वास का ध्यान रखना |
अक्सर देखने में आता है कि लोग घर में सुख शांति और समृद्धि आदि विभिन्न कार्यों की पूर्ति हेतु यज्ञ (हवन) करवाते हैं उलटे उसके बाद से घर में परेशानियां आ जाती हैं
इस प्रकार कि परेशानियों से बचने का उपाय है हवन से पूर्व अग्नि के वास का ज्ञान करना
अग्नि वास
जिस दिन आपको हवन करना हो , उस दिन की तिथि और वार की संख्या को जोड़कर 1 जमा करें फिर कुल जोड़ को 4 से भाग देवें |
(तिथि संख्या +वार की संख्या) + 1 = कुल जोड़ ÷
4
(1) यदि शेष शुन्य (0) अथवा 3 बचे, तो अग्नि का वास पृथ्वी पर होगा और इस दिन हवन करना कल्याणकारी होता है । पृथ्वी पर अग्नि का वास सुखकारी होता है | हवन शुभ फलदायी होगा
(2) यदि शेष 2 बचे तो अग्नि का वास पाताल में होता है और इस दिन हवन करने से धन का नुक्सान होता है ।
(3) यदि शेष 1 बचे तो आकाश / स्वर्ग में अग्नि का वास होगा, इसमें होम करने से आयु का क्षय होता है । स्वर्ग में अग्नि का वास अशुभ और प्राण नाशक माना गया है
* वार की गणना रविवार से तथा तिथि की गणना शुक्ल-पक्ष की प्रतिपदा से करनी चाहिए
जो लोग नित्य अग्निहोत्र करते, उन्हें अग्नि वास देखने की जरूरत नहीं।
जो कभी कभी आहुति की योजना बनाते, उन्हें जरूर देखना चाहिए
0 comments:
Post a Comment