आदिगणेश - नित्य, स्वयंभू, शाश्वत सनातन अनंतगणेश, सर्वशक्तिमान परमात्मा जो सभी के सृजनकर्ता, पालनहार है
गणेश - गणों के ईश्वर, समस्त जीवों के स्वामी, गणपति
बाल गणेश - बालक रुप गणेश, गणेश चतुर्थी पर बाल गणेश का पूजन होता है
प्रथम पूज्य - जिन्हें सबसे पहले पूजा जाता है, प्रथमेश्वर
विनायक - नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक, सर्वेश्वर
गजानन - जिनका मुख हाथी के समान है
गौरीसुत - देवी गौरी (पार्वती) के पुत्र
शंकर सुवन - भगवान शंकर के पुत्र
विघ्नहर्ता - विघ्न बाधाओं का हरण करने वाले
लंबोदर - लंबे उदर (पेट) वाले
एकदंत - एक दंत (दांत) वाले
वक्रतुंड - घुमावदार सूंड़ वाले
महाकाय - विशाल शरीर वाले, विकट
सूर्यकोटि समप्रभ - करोड़ों सूर्य के समान तेजस्वी
भालचंद्र - जिसके मस्तक पर चंद्रमा सुशोभित है
कपिल - भूरे या ताम्र वर्ण (रंग) वाले
सुमुख - सुंदर मुख वाले, मनोहर
हेरंब - पांच सिरों वाले गणेश दुर्बलों के रक्षक है
मूषक वाहन - जिनकी सवारी मूषक (चूहा) है
मोदकप्रिय - जिन्हें मोदक (लड्डू) प्रिय है
शुभम - जिनका प्रत्येक कार्य शुभ है
मंगलमूर्ति - सभी शुभ कायों के देव
महाभाग - महान सौभाग्यशाली
बुद्धिविधाता - बुद्धि के स्वामी, बुद्धिनाथ
गुणिन - समस्त गुणों के ज्ञानी
यशस्कर - प्रसिद्धि और भाग्य के स्वामी
अवनीश - संसार के स्वामी
0 comments:
Post a Comment