नवरात्रि में 9 तिथियों को 3-3-3 तिथि में बाँटा गया है। प्रथम 3 दिन मां दुर्गा की पूजा (तामस को जीतने की आराधना) बीच की तीन तिथि माँ लक्ष्मी की पूजा(रजस)को जीतने की आराधना) तथा अंतिम 3 दिन माँ सरस्वती की पूजा (सत्व को जीतने आराधना) विशेष रुप से की जाती है।
दुर्गा की पूजा करके प्रथम दिनों में मनुष्य अपने अंदर उपस्थित दैत्य,अपने विघ्न,रोग,पाप तथा शत्रु का नाश कर डालता है। उसके बाद अगले तीन दिन सभी भौतिकवादी,आध्यात्मिक धन
और समृद्धि प्राप्त करने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करता है।अंत में आध्यात्मिक ज्ञान के उद्देश्य से कला तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना करता है।
अब तीनों देवी के आराधना हेतू मंत्रोँ का वर्णन करता हूँ- माँ दूर्गा के लिए नवार्ण मंत्र महाम्ंत्र है, इसको मंत्रराज कहा गया है। नवार्ण मंत्र की साधना से धन-धान्य,सुख-समृद्धि
आदि सहित सभी मनोकामनाएं
पूरी होती है।
"ऐं हीं क्लीँ चामुण्डायै विच्चे"
श्री लक्ष्मी जी का मूल मंत्र
"ऊँ श्री हीं क्लीँ ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा"
श्री माँ सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र
जिसे भगवान शिव ने कणादमुनी तथा गौतम मुनि, श्री नारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, शुक्राचार्य ने कश्यप को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था। जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है--
"श्री हीं सरस्वत्यै स्वाहा"
शारदीय नवरात्रि 2024 तिथियाँ
*पञ्चाङ्ग के अनुसार इस वर्ष आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 02 अक्तूबर 2024 की रात्रि 12 बजकर 19 मिनट से हो रहा है। इसका समापन 4 अक्टूबर को प्रातः 02 बजकर 58 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पहला दिन 03 अक्टूबर 2024 को होगा, और इस दिन से ही नवरात्रि की शुरूआत होगी।
पहला दिन - माँ शैलपुत्री की पूजा
दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा – 4 अक्तूबर 2024
तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा – 05 अक्तूबर 2024
चौथा दिन- मां कूष्मांडा की पूजा 06 अक्तूबर 2024
पांचवां दिन- मां स्कंदमाता की पूजा – 7 अक्तूबर 2024
छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा – 8 अक्तूबर 2024
सातवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा – 9 अक्तूबर 2024
आठवां दिन- मां सिद्धिदात्री की पूजा – 10 अक्तूबर 2024
नौवां दिन- मां महागौरी की पूजा – 11 अक्तूबर 2024
विजयदशमी – 12 अक्टूबर 2024, दुर्गा विसर्जन
0 comments:
Post a Comment